संपादक राजकुमार यादव

रायबरेलीl 15 जनवरी lनवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में समाज के वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ने के लिए प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रामेश्वर यादव व किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट के नेता मनोज यादव का सम्मान समारोह लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश यादव की अध्यक्षता में ग्राम पुरे तिरंगा मजरे जोहव नटकी ब्लॉक डलमऊ में संपन्न हुआl जिसमें उन्हें समाज गौरव सम्मान से अलंकृत किया गयाl समारोह को संबोधित करते हुए नवचेतना जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि रामेश्वर यादव ने संपूर्ण जीवन समाज के दलित शोषितों और मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ने में लगा दिया तथा मनोज यादव संपूर्ण जीवन किसान ने की लड़ाई नहर में पानी लाने के लिए लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं तथा आज शारदा नहर में जो पानी दिखाई दे रहा है वह उनके संघर्षों की देन हैl पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव वपूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र यादव ने रामेश्वर यादव व मनोज यादव के कार्यों की प्रशंसा कीl सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुरेश यादव एडवोकेट ने कहा कि डलमऊ क्षेत्र सदैव संघर्ष का पर्याय रहा हैl वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश यादव पूरे धुन ने कहा कि राजा डाल की इस भूमि पर रामेश्वर यादव व मनोज यादव जैसे सपूत ही जन्म लेते हैंl समाजवादी पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहा कि नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश ने दोनों महानुभावों का सम्मान करके समाज को नई दिशा दी हैl समारोह को अन्य लोगों के अलावा राजेश यादव एडवोकेट प्रवीण यादव लखनऊ अमरेंद्र यादव चांदपुर लोक कपिल देव दरबापूर आदि ने संबोधित किया योगेश यादव कोमल फुटवियर लालगंज द्वारा अंग वस्त्र भेंट किए गए l समारोह में इस बात का संकल्प लिया गया कि हम भारत के लोग भारतीय संविधान को अंगीकार करते हैं lइस कार्यक्रम में लोगों को यह प्रेरणा दी गई कि वह मृत्यु भोज बंद करें एवं पर्यावरण की रक्षा करें जल तथा प्राकृतिक संपदा का दुरुपयोग ना करें पेड़ लगा कर एवं राष्ट्र को प्रदूषण से बचाव करें प्राकृतिक स्रोतों का दोहन निरर्थक न करें साथ ही साथ अपने माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें तभी भारत एक मजबूत राष्ट्र बन पाएगाl