संपादक राजकुमार यादव
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा अवसररायबरेली, 17 अगस्त 2023
जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चन्दन बागीश ने बताया है कि जनपद रायबरेली के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन माध्यम से निःशुल्क आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 है।
प्राचार्य ने बताया है कि नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि केवल वही छात्र-छात्राएं आवेदन करने के पात्र होंगे जो जनपद के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान सत्र 2023-24 में कक्षा-5 में अध्ययन कर रहे हों तथा उनका जन्म 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2015 के मध्य हुआ हो। वे किसी साइबर कैफे, व्यक्तिगत कम्प्यूटर अथवा मोबाइल से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। चयन परीक्षा में केवल ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।