संपादक राजकुमार यादव

प्रिया उपाध्याय को मिला काशी आइकॉन अवॉर्ड, जनपद में छाई खुशी की लहर
वाराणसी(रोहनिया) प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र में सेवन डेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे वार्षिकोत्सव में जनपद की प्रख्यात समाजसेविका प्रिया उपाध्याय को काशी आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर जनपद के खुशी की लहर दौड़ गई।राजनीति,समाजसेवा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने इस उपलब्धि पर प्रिया उपाध्याय जी को बधाई दी है। बताते चले की प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में बुधवार को बीएचयू सेमिनार कांप्लेक्स में सेवन डेज फाउंडेशन की तरफ से अपने चौथे वार्षिकोत्सव पर महिला सशक्तिकरण एवं विमेन हाइजीनिक विषय पर एक सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दर्जनों उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा० दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहे प्रदेश के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को काशी आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया।जिसमे काशी के बेटी प्रिया उपाध्याय भी शामिल रही। प्रिया उपाध्याय पिछले कुछ सालों से समाज सेवा के मुख्य धारा से जोड़ने के साथ साथ “राष्ट्रिय जनकल्याण परिषद भारत” में प्रदेश मंत्री के पद का भी दायित्व निभा रही है।प्रिया उपाध्याय जी को काशी आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर संपूर्णानंद के प्रोफेसर आदरणीय डॉ० शीतला प्रसाद उपाध्याय जी,निवर्तमान
सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (भारत सरकार) श्री कौशलेंद्र पटेल जी,
निवर्तमान क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश श्री महेश चन्द श्रीवास्तव जी,बीजेपी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मोहनसराय श्री ओमप्रकाश उपाध्याय जी, श्रीमती रिचा बशिस्ट जी रेलवे एवं खाद्य रसद सहलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार,श्रीमती ममता उपाध्याय जी, शिवम उपाध्याय जी, अक्षय वर्मा जी,श्रीमती रूबी भूमिहार जी, श्री निशांत श्रीवास्तव जी, श्री अंशुमान महराज जी,आयुष श्रीवास्तव जी आदि रिश्तेदार सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।