रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह

उन्नाव जनपद के ग्राम कोयलीखेड़ा निवासी सूबेदार रामसुमेर यादव तीस वर्षीय दीर्घ थलसेना सेवा से सेवानिवृत्त होने के उपरांत जैसे ही अपने गृह जनपद रेलवे स्टेशन उन्नाव पर उतरे परिजनों,मित्रो,रिश्तेदारों और ग्रामवासियों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया गया। ध्यातव्य है की सूबेदार रामसुमेर जी पूर्व फौजी रामफल के ज्येष्ठ पुत्र है इन्होंने देश की विभिन्न सरहदों के साथ-साथ इजरायल जाकर भी अपनी सैन्य सेवाएं दी हैं इस दौरान इजराइल में रहकर आईएस आईएस जैसे कुख्यात आतंकी संगठन से भी मोर्चा लिया है। सैन्य सेवा के दौरान उनके सराहनीय कार्यों के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
सेवा निवृत्ति की सूचना पाकर जनपद के समस्त वर्ग समुदाय के लोगों ने सूबेदार साहब को बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्हें सम्मानित किया जिसमे पूर्व वायु सैनिक शिक्षक राजेश कुमार यादव ,अनिल फौजी ,पूर्व वायु सैनिक अश्वनी कुमार अभिमन्यु ,अनुपम वर्मा ,कृपा शंकर ,राजपाल राम दुलारी,राम शिखा,धीरेंद्र,हरिकेश,गायत्री,सुरेश,अशोक कुमारी,शिवानी यादव,शिवम,रामदुलारे राजेंद्र,अमित,प्रमिलेश रंजीत,अभिषेक वीरेंद्र,कपूर मौजूद रहे।