रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता
रायबरेली, 13 मार्च 2023
नियमित टीकाकरण की शिशु एवं बाल मृत्यु दर तथा बीमारियों में कमी में महत्वपूर्ण भूमिका है | इसी क्रम में सोमवार (13 मार्च)से विशेष टीकाकरण पखवारा शुरू हुआ जो कि 24 मार्च तक चलेगा | जिसके तहत शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जारहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए विशेष टीकाकरण पखवारे में कुल 7,912 बच्चों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है | इसके लिए 1147 सत्र आयोजित किए जारहे हैं और इतनी ही टीम लगाई गई हैं | हमारा लक्ष्य जनपद के हर बच्चे को टीका लगाना सुनिश्चित करना है | इससे पहले जनवरी और फरवरी माह में भी विशेष टीकाकरण पखवारा आयोजित किया जा चुका है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है | पाँच साल की आयु तक 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सात टीके लगाए जाते हैं | यह टीके न केवल जानलेवा बीमारियों से बच्चों की रक्षा करते हैं बल्कि कुपोषण से भी बचाते हैं | यदि बच्चा कुपोषित है तो वह बार-बार अन्य बीमारियों के संक्रमण की जद में आसानी से आ जाएगा | इसलिए नियमित टीकाकरण की अनदेखी न करें | इस बात को ध्यान में रखें कि हर बच्चे को टीका लगाने के लिए नई सुई का इस्तेमाल किया जाता है | इससे संक्रमण होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है | इसके साथ ही ये टीके घर के समीप लगाए जाएंगे | इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि समय भी बर्बाद नहीं होगा | जीवन के सुरक्षा चक्र को टूटने न दें | बच्चे का नियमित टीकाकरण जरूर कराएं |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि नियमित टीकाकरण काली खांसी, खसरा, निमोनिया, गलघोंटू, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार, जापानी इंसिफेलाइटिस, पोलियो, टिटेनस, रूबेला, हेपेटाइटिस बी और टीबी से बचाता है|
