
रोजगार मेले में 83 अभ्यर्थी चयनित
रायबरेली 22 फरवरी, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’मिशन रोजगार के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, सलोन, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिससे प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
इस अवसर पर सलोन विधायक प्रतिनिधि व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र मौर्य, रायबरेली लघु भारती के अध्यक्ष व जिले के सफल उद्यमी सुरेश गुप्ता व आलोक मिश्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी की विशिष्ट उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य सलोन आई0टी0आई0 द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। हरिश्चंद्र मौर्य ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक विचारधारा से जब हम किसी कार्य की शुरुआत करते है तो हम अवश्य सफल होते है। रोजगार प्राप्त होने पर अभ्यर्थी अधिक से अधिक कुशलता व अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करें। जिससे अभ्यर्थी की उपयोगिता बढ़ती है और रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होते है। साथ ही साथ एमसीसी वाई0पी0 श्री रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।
कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी एवं मेले में 06 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 572 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 83 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा-13, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा-14, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल द्वारा-14, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा-07, जी0फार0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-18 एवं रॉयल एनफील्ड द्वारा-17 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
सर्वेश कुमार राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलोन के प्रधानाचार्य उदय नारायण प्रधानाचार्य नोडल अवधेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार पांडेय, राम अवध यादव, नवनीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के रामगुलाम भारतीय, धीरेन्द्र सिंह, रामेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।