लालगंज रायबरेली 5 फरवरी नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्थान मंगलम कांप्लेक्स में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला सचिव समाजवादी पार्टी जेपी यादव की अध्यक्षता में महान गुरु व संत शिरोमणि रविदास की 647 हवी जयंती धूमधाम से मनाई गई lमुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि गुरु रविदास मध्यकाल के ऐसे संत थे जिन्होंने जाति समाप्त करने के लिए आजीवन अपनी कलम को धार दी lइसीलिए उन्हें जगतगुरु अथवा सद्गुरु की उपाधि दी गई थी lसंत रविदास का जन्म वर्ष 1376 ईस्वी में माघ पूर्णिम को दिन रविवार को जनपद वाराणसी में ग्राम गोवर्धनपुर में हुआ था lसंयोग से आज भी माघ माह की पूर्णिमा है और दिन रविवार है lवह जाति के चर्मकार थे तथा उनका व्यवसाय जूता बनाना था lवह जूता बनाते थे lऐसा करने में उन्हें खुशी मिलतीl वह अपना काम बड़ी लगन से करते थे lसंत रविदास के जन्म के समय सल्तनत कॉल था चारों और अत्याचार गरीबी भ्रष्टाचार व शिक्षा का बोलबाला थाl वह बहुत ही दयालु व दानवीर थे उन्होंने अपने दोहा व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव दूर किया तथा सामाजिक एकता पर बल दियाl वह संत कबीर के समकालीन थे तथा गुरु भाई थेl संत रविदास के 40 पद सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित हैंl अपने अध्यक्षीय भाषण में जेपी यादव ने कहा कि आज समाज में संत रविदास के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है आज समाज में जाति के आधार पर वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे संत शिरोमणि रविदास आज ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैंl सभा को अन्य लोगों के अलावा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट लक्ष्मी सेवक यादव एडवोकेट समाजवादी नेता नब्बू नरपतगंज शिव मोहन खानपुर खुशटी नफीस कारपेंटर आदि ने संबोधित किया lसंचालन देवेश यादव जिला सचिव सपा ने कियाl
