Breaking News

जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीजों का पंजीकरण कराएं और मुफ्त इलाज पाएं

संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली ,
04 अक्टूबर – 2023 ||

जिले के कटे होंठ और तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट – हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बुद्धवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कैम्प के दौरान पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा। उन्होने बताया कि कई बच्चों के होंठ व तालू जन्म से कटे होते हैं। होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है। सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। इसका समय से पहचान और उपचार होने से इस बड़ी समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकती है। यह बीमारी करीब 3000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डा. वैभव खन्ना हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सक्रिय भूमिका है। यह संस्था प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसमें हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है।

डॉ अशोक रावत उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल आर बी एस के ने बताया की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत डा. वैभव खन्ना के द्वारा अबतक 13,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। जन्मजात बीमारी होने के कारण माता-पिता शुरुआती दौर में नही समझ पाते। बीमारी का समय से उचित चिकित्सीय इलाज न मिलने पर सही होना मुश्किल हो जाता है। यह बात महत्पूर्ण है कि बच्चों का समय से इलाज कराने पर जन्मजात विकृति पूर्णतया ठीक हो सकती है। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा।बछरावाँ, शिवगढ, महाराजगंज, अमावाँ व हरचंदपुर ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – महाराजगंज में दिनांक 11अक्टूबर को किया जाएगा। जगतपुर, ऊँचाहार व गौरा ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -जगतपुर में दिनांक 12 अक्टूबर को किया जाएगा।लालगंज, सरेनी, डलमऊ व खीरों ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – लालगंज में दिनांक 13 अक्टूबर को किया जाएगा। रोहनिया, सलोन, डीह व नसीराबाद ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-सलोन में दिनांक 16 अक्टूबर को किया जाएगा। राही, नगरीय क्षेत्र व सताओं ( जिले के समीप के ब्लॉक ) ब्लॉको के मरीजों का पंजीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद-रायबरेली में दिनांक 17अक्टूबर को किया जाएगा एवं
समस्त ब्लॉको के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद-रायबरेली में 18 अक्टूबर को किया जाएगा।
सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें |

अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल 8795838400 एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *