प्रसार संपादक चंद्रेश त्रिवेदी
दलित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार ।
डलमऊ रायबरेली/ दलित महिला रामरती निवासी पूरे गडरियन मदूतपुर डलमऊ ने जिलाधिकारी रायबरेली काे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है रामरती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह गरीब असहाय व अनपढ़ एवं अनुसूचित जाति से है 50 वर्षों से अधिक बुजुर्गों की जमीन है जिसमें उसका कब्जा है वहां पर बांग्ला रख करके अपने जानवरों को वहां रहने की व्यवस्था कर रखे हैं वहां पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं तथा वहीं पर घूर भी है प्रतिपक्षी गण हेमराज पुत्र राम शंकर लोधी देवराज पुत्र राजाराम पासवान निवासी मदूतपुर आदि लाेग रामवती के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं जिसका विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं वह जान से मारने की धमकी देते हैं जिसको लेकर के रामरती ने कई बार तहसील व थाने में शिकायत भी की लेकिन न्याय न मिलने पर रामरती ने जिलाधिकारी रायबरेली से न्याय की मांग की है तथा अपने जान मान का खतरा भी बताया है रामवती ने मीडिया के सामने यह भी आरोप लगाया कि उक्त जमीन पर छप्पर रखा हुआ था जिसको विपक्षीगण ने लाठी डंडों के दम पर छप्पर को वहां से हटकर फेंक दिया व हमारे पति वह हमारे लड़कों को मारा पीटा भी रामरती ने कहा कि अगर न्याय न मिला ताे इसकी शिकायत जनता दरबार मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से करेंगी ।
