जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
अफवाहों से रहे दूर, अराजक तत्वों पर रखे कड़ी नजर: डीएमरायबरेली, 26 जुलाई 2023
उद्घत पाठ दिखाएं
जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के लोगों से कहा कि सभी लोग भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने रीति-रिवाजों से त्योहार मनाए। प्रशासन की तरफ से उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन से तुरंत संपर्क किया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने थाने में शांति समिति की बैठक अवश्य करा ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
