रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता
लालगंज, रायबरेली।
भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर जब अपनी आमदनी की परवाह न करते हुए सेवा के मन से लोगों का इलाज करते हैं तो उनके बारे में यह कहना लाजमी हो जाता हैं कि डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते है आपको बताते चलें कि जनपद रायबरेली के नगर लालगंज में यूं तो कई प्रसिद्ध नर्सिंग होम हैं परन्तु उनमें से ही एक बघेल नर्सिंग होम जो निरंतर समाजहित के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन कर तीमीरदारो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित मूल्यों में दवा उपलब्ध करा कर समाज सेवा में अपनी भूमिका निभा रहा है। हमारे संवाददाता ने नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर सुजय बघेल से बात की और जाना की निशुल्क शिविर के माध्यम से कितने लोगों का निशुल्क परीक्षण कर इलाज किया गया।
साथ ही साथ डॉक्टर सुजय बघेल ने बताया कि निरंतर हमारे और हमारे सहयोगी डॉक्टर एम.एच. शकील के माध्यम से निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है शिविर में ऐसे मरीज भी आते हैं जिनके पास दवा के लिए भी पैसे नहीं होते हैं ऐसे में हम उनकी परिस्थिति को देखते हुए उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निशुल्क दवा भी उपलब्ध करा कर उनका इलाज करते हैं।
