Breaking News

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों का क्रय-विक्रय एवं प्रोत्साहन मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में लूलू ग्रुप करेगा

मुख्य संवाददाता राजकुमार यादव

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों का क्रय-विक्रय एवं प्रोत्साहन मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में लूलू ग्रुप करेगा।

500 मिलियन डालर का एम0ओ0यू0 दुबई में हस्ताक्षरित किया गया
रायबरेली 23 फरवरी, 2023
संयुक्त अरब अमिरात के रिटेल ग्रुप लूलू ने उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए श्री दिनेश प्रताप सिंह, उद्यान मंत्री, उत्तर प्रदेश ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किया है। एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत लूलू ग्रुप सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की सब्जियों एवं फलों के खरीद एवं निर्यात अपने 247 हाइपरमार्केट के माध्यम से करेगा।
श्री योगेश कुमार आई0ए0एस0, विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश एवं श्री सलीम एम0ए0, निदेशक, लूलू ग्रुप द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर श्री दिनेश प्रताप सिंह, उद्यान, कृषि विपणन, विदेश व्यापार एवं निर्यात मंत्री श्री यूसुफ अली, एम0ए0, अध्यक्ष लूलू ग्रुप तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गल्फूड-2023 दुबई के दौरान किया गया।
गल्फूड-2023 की यात्रा के दौरान मा0 मंत्री जी ने यह भी अवगत कराया कि लुलु समूह के वर्तमान में 10 देशों में 247 हाइपरमार्केट और शापिंग माल है और भारत में भी इसकी विस्तृत उपस्थिति है। उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक में लूलू माल सफलता पूर्वक अत्यधिक सफल रूप से संचालन कर रहा है। खुदरा व्यापार के अलावा, लूलू समूह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में संचालन कर रहा है और भारत के सबसे बड़ी खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य निर्यात कंपनियों में से एक है। यह हर साल भारत से मध्य पूर्व में 1 बिलियन अमेरिकी डालर (8,000 करोड़ रुपये) मूल्य के खाद्य और कृषि उत्पाद का निर्यात करता है।
युसुफ अली के कथनानुसार हम यूपी सरकार के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करके बेहद खुश और उत्साहित हैं, इससे भारत से हमारे निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा और कृषि क्षेत्र तथा किसानों को भी सहायता देगा। हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए सब्जियों और फलों का मूल्यवर्धन करने के लिए यूपी में अपना प्रसंस्करण और पैकेजिंग केंद्र स्थापित करेंगे।
उत्तर प्रदेश से मंगाई जाने वाली मुख्य कृषि उपज में आम, मौसमी सब्जियां जैसे सहजन, पापड़ी, पोटोल, करेला, चिचिण्डा (कद्दू) बाजरा आदि शामिल हैं। लूलू मध्य पूर्व क्षेत्र में विशेष यूपी मैंगो फेस्टिवल का आयोजन माह जून, जुलाई में उत्तर प्रदेश के आमों को बढ़ावा देने हेतु करेगा।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *